Thursday , February 9 2023

कैश के लिए लगाया जाम

consumer-burnning-effigy_1481825483तीन दिनों से बड़ौदा पूर्वी उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक भूलेपुर शाखा में कैश न होने से गुरुवार को पहुंचे उपभोक्ताओं का धैर्य जवाब दे गया। आक्रोशित उपभोक्ताओं ने टांडा-हंसवर मार्ग जाम करते हुए बैंक के बाहर लगे बोर्ड में तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दिया। साथ ही पीएम का पुतला भी फूंका।
 
उधर, बैंक ऑफ बड़ौदा बरियावन शाखा में भी कैश न होने से नाराज उपभोक्ताओं ने हंगामा करते हुए अकबरपुर-बसखारी मार्ग जाम कर दिया। किछौछा में बड़ौदा पूर्वी उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा में कैश न होने से नाराज लोगों ने भी मार्ग जाम कर प्रदर्शन किया। सभी स्थानों पर पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।

इसके अलावा जिला मुख्यालय स्थित एसबीआई कृषि बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शहजादपुर व बड़ौदा पूर्वी उत्तर प्रदेश शहजादपुर में भी कैश न होने के चलते उपभोक्ताओं को मायूस होकर लौटना पड़ा। कैश संकट को लेकर जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। गुरुवार को जिले में तीन स्थानों पर उपभोक्ताओं ने मार्ग जाम कर प्रदर्शन किया।

हंसवर प्रतिनिधि के अनुसार बड़ौदा पूर्वी उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक भूलेपुर शाखा में तीन दिनों से कैश का टोटा है। गुरुवार को बड़ी संख्या में उपभोक्ता बैंक पहुंचे तो पता चला कि कैश नहीं है तो उनमें आक्रोश फैल गया। एकजुट उपभोक्ताओं ने हंगामा करते हुए टांडा-हंसवर मार्ग जाम कर दिया। उन्होंने न सिर्फ बैंक के बाहर लगा बोर्ड बल्कि इर्दगिर्द लगी भाजपा की होर्डिंग भी क्षतिग्रस्त कर आग के हवाले कर दिया।

साथ ही प्रधानमंत्री का पुतला भी फूंका। जाम की जानकारी होने पर एसओ ज्ञानेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर लगभग एक घंटे तक चला जाम समाप्त कराया। बसखारी प्रतिनिधि के अनुसार बड़ौदा पूर्वी उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक किछौछा शाखा कैश न होने के चलते तीन दिनों से बंद चल रहा था।

इस दौरान धन-निकासी की उम्मीद में लोग लाइन लगाते लेकिन दोपहर होते-होते पता चलता कि कैश न होने के चलते बैंक नहीं खुलेगा तो वे मायूस हो लौट जाते। गुरुवार को भी उपभोक्ता बैंक में लगाकर खड़े हो गए। पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे जानकारी हुई कि कैश नहीं है, बैंक नहीं खुलेगा तो उनमें आक्रोश फैल गया। नाराज उपभोक्ताओं ने हंगामा करते हुए बसखारी-जलालपुर मार्ग जाम कर दिया।

एसओ बसखारी राजेश यादव दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर लगभग तीन घंटे तक चला जाम समाप्त कराया। इस बीच बैंक आफ बड़ौदा बरियावन शाखा में भी कैश संकट होने से नाराज उपभोक्ताओं ने हंगामा करते हुए बैंक प्रबंधन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। साथ ही अकबरपुर-बसखारी मार्ग जाम कर दिया।

सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे एसओ रामलखन पटेल ने लोगों को समझा-बुझाकर लगभग एक घंटे तक चला जाम समाप्त कराया। उधर, जिला मुख्यालय पर भी एसबीआई कृषि शाखा, बैंक ऑफ बड़ौदा शहजादपुर व बड़ौदा पूर्वी उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में कैश न होने के चलते लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा।