Monday , February 20 2023

मीशा की इस फोटो को देखकर आप भी कहेंगे- So Cute

पिछले दिनों शाहिद कपूर की फिल्म ‘रंगून’ रिलीज हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई। लेकिन शाहिद अपनी बेटी मीशा के साथ इतने बिजी हैं कि उन्हें फिल्म के फ्लॉप होने से कोई फर्क नहीं पड़ा। कल रात शाहिद ने मीशा की एक और क्यूट फोटो शेयर की है। 
 
_1488598255मीशा अब 6 महीने की हो चुकी है। शाहिद ने मीशा के जन्‍म के कुछ महीनों तक उसे मीडिया के कैमरों से बचाकर रखा। वो जब भी बाहर जाते थे तो हमेशा मीशा का चेहरा छिपाकर रखते थे। 
Captureशाहिद की बेटी मीशा की इस फोटो को देखकर आप भी कहेंगे- So Cute
कोई जबरदस्ती तस्वीर लेने की कोशिश करता था तो वो उसे डांट भी देते थे। शाहिद ने कहा था कि सही समय आने पर वो खुद मीशा की तस्वीर शेयर करेंग। शाहिद ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा- मू मू हियर एंड मू मू देयर।

इससे पहले भी शाहिद मीशा की एक तस्वीर शेयर कर चुके हैं। उस तस्वीर में मीशा मां मीरा की गोद में खेल रही थी। बता दें कि शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी जुलाई 2015 को हुई थी। फिलहाल शाहिद अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग में बिजी हैं।