Thursday , February 9 2023

पूर्वांचल के 19 रेलवे स्टेशनों पर कार्ड स्वैप से टिकट

cantt-railway-station-ticket-counter-are-also-worried-about-the-thousand-five-hundred-people_1478724298केंद्र सरकार की कैशलेस इंडिया मुहिम को आगे बढ़ाते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल ने अपने 19 स्टेशनों के कंप्यूटरीकृत यात्री आरक्षण केंद्रों में प्वांइट आफ सेल मशीनें स्थापित कर दी हैं।

मंडुवाडीह के कंप्यूटरीकृत यात्री आरक्षण केंद्र में गुरुवार को कुल तीन काउंटरों पर प्वांइट ऑफ सेल मशीनें लगाई गईं। वाराणसी मंडल में अभी तक कुल 19 स्टेशनों के कम्प्यूटरीकृत यात्री आरक्षण केंद्र में 35 प्वांइट आफ सेल मशीनें संस्थापित की जा चुकी हैं।

मंडुवाडीह में तीन काउंटरों, सारनाथ में एक काउंटर, राजातालाब में एक काउंटर, इलाहाबाद सिटी में तीन काउंटर, आजमगढ़ में दो काउंटर, मऊ में दो काउन्टर, इंदारा में एक काउंटर, बेल्थरा रोड में एक, देवरिया में तीन, गौरी बाजार में एक, युसुफपुर में एक काउंटर, बलिया में दो काउंटर, सहतवार में एक काउंटर, सुरेमनपुर में एक काउंटर, छपरा कचहरी में दो काउंटर तथा छपरा कलेक्ट्रेट में एक काउंटर पर प्वांइट आफ सेल मशीनें लगायी हैं।

स्टेशनों से यात्रा करने वाले रेल यात्री अपना टिकट बिना नगद भुगतान किये केवल अपना कार्ड स्वैप करके प्राप्त कर सकेंगे।