Thursday , February 9 2023

फिल्मफेयर के लिए आमिर ने कराया है फोटोशूट, कवर पेज पर आएंगे नज़र

नई दिल्ली: इस महीने 14 मार्च को बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का बर्थडे है. इससे पहले इस अभिनेता ने फिल्मफेयर मैगजीन के लिए एक फोटोशूट कराया है. इस मैगजीन के मार्च के संस्करण में ये अभिनेता कवर पेज पर नज़र आएंगे.

aamirफिल्म का जो टाइटल है उससे तो यही लगता है कि यह बर्थडे स्पेशल है. इसे ‘बॉर्न टू रूल- आमिर खान’ टाइटल दिया गया है. मैगजीन के इस अंक में आमिर खान के बारे में बहुत ही कुछ नई  जानकारी मिलने वाली है. फिल्मफेयर ने अपने सोशल मीडिया पर कवर पेज को शेयर किया है. आप भी देखिए- 

आपको बता दें कि पिछले साल दिसंबर में आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी और इस फिल्म में एक्टिंग को लेकर आमिर की खूब तारीफ हुई थी. इस फिल्म में आमिर के साथ सांक्षी तवंर, फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा मुख्य भूमिका में थीं.