Tuesday , January 31 2023

नोटबंदी पर सरकार की बड़ी जीत, मिला विपक्ष का साथ

img_20161209114003-1नईदिल्ली: नोटबंदी पर संसद में मचा घमासान आज खत्म होता दिख रहा है। इसे लेकर पार्लियामेंट में विपक्षी दलों के नेताओं ने आज भी मीटिंग की। सूत्रों के मुताबिक विपक्ष बिना वोटिंग की चर्चा को तैयार हो गया है।

विपक्ष ने प्रश्नकाल स्थगित कर चर्चा करवाने की मांग की है। लोकसभा में चर्चा के बाद विपक्ष तय करेगा कि राज्यसभा में चर्चा की जाए या नहीं। दरअसल, कांग्रेस चाहती है कि राहुल गांधी लोकसभा में अपना भाषण दे दें। इसके बाद आगे की रणनीति तय की जाए। लोगों तक विपक्ष अपनी आवाज पहुंचा दे, चाहे नियम कोई भी है। इससे पहले विपक्ष नियम 193 के तहत की चर्चा पर राजी था जिसमें वोटिंग का प्रावधान है। बता दें अब तक का करीब पूरा शीतलाकीन सत्र नोटबंदी पर हंगामे की वजह से खराब हो गया है।
नोटबंदी को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है। मुद्दे पर कांग्रसे उपाध्यक्ष राहुल गांध भी अक्रामक रुख अपनाएहुए हैं। 
 संसद में बयान तैयार करवा कर पढ़ने की बातों के बीच राहुल ने शुक्रवार को खुद कहा कि उनका बयान तैयार हो रहा है । जब तैयार हो जाएगा तो वो उसे संसद में सुनाएंगे।