Wednesday , February 8 2023

हार्पर बाज़ार मैगजीन के कवर पेज पर नज़र आएंगी अदिती राव हैदरी

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री अदिति राव हैदरी इस महीने हार्पर बाजार मैगजीन के कवर पेज पर नजर आएंगी. हार्पर बाजार ने अपना कवर पेज इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

aditi-534x395आपको बता दें कि इन दिनों अदिति आगरा में हैं और फिल्म भूमि की शूटिंग कर रही हैं. इस फिल्म में संजय दत्त भी हैं. पिछले काफी दिनों से पूरी स्टार कास्ट आगरा में है. ये फिल्म बाप बेटी के रिश्तों पर आधारित है.