Thursday , February 9 2023

एग्जिट पोल में बीजेपी को मिली बढ़त तो उछला शेयर बाजार

एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त मिलने का असर शुक्रवार को शेयर बाजार पर भी दिख रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी बेहतर उछाल के साथ खुले हैं। 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 85 अंकों की उछाल के साथ 29,014 के स्तर पर खुला। वहीं 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक, निफ्टी भी 27 अंकों की उछाल के साथ 8954 के स्तर पर खुला। 
sensex_1473657477 
बता दें कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों को लेकर हुए एग्जिट पोल्स में बीजेपी को आगे दिखाया जा रहा है और इसका असर सेंसेक्स पर भी दिखा। गुरुवार को शेयर बाजार धीमी गति के साथ खुला था। जहां सेंसेक्स 47 अंकों की गिरावट के साथ 28,854 पर खुला था, वहीं  निफ्टी भी 10 अंकों की गिरावट के साथ 8913 पर खुला था।