Monday , January 30 2023

कौन है मां और कौन है बेटी? अगर आप जान गए तो कहलाएंगे जीनियस

चीन की ज़ू मिन ने पूरे इंटरनेट पर हलचल मचा रखी है। कुछ समय पहले ही ज़ू और उनकी बेटी की एक तस्वीर वायरल हुई जिसके बाद लोग यही पता नहीं लगा पा रहे थे कि इनमें से कौन मां है और कौन बेटी?

daughter-mother_1489038204ज़ू मिन 50 साल की हैं और इनकी एक 25 साल की बेटी भी है। ये देखने में इतनी कम उम्र की लगती हैं कि लोग अक्सर इनको इनकी बेटी की बहन समझ लेते हैं।

daughter-mother_1489038672

इनको देखकर ऐसा लगता है जैसे ये अपने ट्वेंटीज़ में चल रही हों। लोग इस बात को लेकर काफ़ी हैरान हैं कि ये 50 साल की हैं।

daughter-mother_1489038740

मिस ज़ू चीन के यूनान प्रोविंस से आती हैं और जबसे इनकी तस्वीर इंटरनेट पर आई है ये चीन में काफ़ी मशहूर हो गई हैं। ज़ू चार साल पहले ही रिटायर हुई हैं। उसके बाद से ही उन्होंने खुद पर ध्यान देना शुरू कर दिया।

daughter-mother_1489038798

इनके चहरे पर झुर्रियां बिल्कुल नहीं हैं। इस वजह से ये अपनी उम्र की आधी लगती हैं। ज़ू कहती हैं कि वो हर 2 महीने पर अपने बाल रंगती हैं जिससे उनके सफ़ेद बाल किसी को दिखाई न पड़ें।

daughter-mother_1489038854

ज़ू कहती हैं कि मैं और मेरी बेटी बिल्कुल दोस्तों की तरह रहते हैं और हमारे बीच मां-बेटी जैसा रिश्ता नहीं है। वो कहती हैं कि उन्हें अकेला रहना बिल्कुल भी पसंद नहीं है और वो खुद को हमेशा बिज़ी रखना चाहती हैं।

daughter-mother_1489038920