Thursday , February 9 2023

महिलाओं के बैठने का यह तरीका बनता है उनकी तरक्की में रुकावट, जानिए

जो महिलाएं दिन रात एक करके मेहनत कर रही हैं और अभी तक उन्हें तरक्की का इंतजार करना पड़ रहा हैंं, तो एक बार आपको यह आसान उपाय करके देखना चाहिए। ये उपाय आपकी तरक्की में आ रही अड़चनों हमेशा के लिए दूर हो सकती हैं। साथ ही आपकी निजी जिदंगी भी पहले के मुकाबले काफी बेहतर हो जाएंगी।
 
f_1489123171– अधिकरत बार देखा जाता हैं कि महिलाएं पैरों को क्रॉस करके बैठती हैं। ऐसा करने से तरक्की में रूकावट आती हैं।

– अगर आपको कैरिअर में आगे बढ़ना हैं तो आॅफिस में या काम करते समय ऐसी कुर्सी पर ही बैठे, जो पीछे से उंची हों। 

– प्रेग्नेंसी के समय अगर आपका कमरा दक्षिण दिशा की तरफ होना चाहिए। सिरहाना उत्तर दिशा की और होना चाहिए।

– घर की दक्षिण पश्चिम- दिशा की दीवार पर अगर फैमिली फोटो हैं, तो घर के सभी सदस्यों के साथ महिला का रिश्ता अच्छा रहेगा।

तरक्की के लिए करें ये भी उपाय

 – घर या फिर आॅफिस में जो वर्किंग टेबल हैं, उसे चौकोर होना चाहिए। वास्तु की मानें तो गोल टेबल तरक्की से लिए सही नहीं हैं।
– अगर आप घर से ही काम करती हैं या फिर घर में ही आॅफिस हैं तो बेडरूम से लगे हुए कमरे को कभी भी आॅफिस ना बनाएं।

– आॅफिस या घर की वर्किंग टेबल पर छोटे- छोटे से क्रिस्टल रखें। इनकी मदद से आपको कैरियर में नए मौके मिल सकते हैं।

– वर्किंग टेबल पर कम्प्यूटर, टेलीफोन जैसे आइट्स को दक्षिण पूर्वी दिशा में ही रखें ।

– घर या आॅफिस की उत्तर- पूर्व दिशा में फूल या पानी की फोटो लगाएं। ये कैरियर के लिए शुभ माना जाता हैं।