Thursday , February 9 2023

इंतजार खत्म, इस दिन रिलीज होगा फिल्म ‘बाहुबली 2’ का ट्रेलर

फिल्म ‘बाहुबली 2’ बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। फिल्‍म के पोस्टर से लेकर इसके ट्रेलर तक का दर्शकों को बेसब्री से ‌इंतजार रहता है। पहले फिल्म का ट्रेलर जनवरी में रिलीज होने वाला था। लेकिन फिल्म की शूटिंग पूरी ना होने की वजह से ये टल गया।
_1489232680 

अब दर्शकों को ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं है। फिल्म के ट्रेलर को रिलीज करने की घोषणा हो गई है। ट्रेलर 16 मार्च को सुबह 9 बजे रिलीज होगा। इससे पहले एक ग्रैंड प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। इसी दौरान फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा।

कुछ दिन पहले फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज हुआ था। रिलीज होते ही ये मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर छा गया था। यह यूट्यूब पर 5वें नबर पर ट्रेंड कर रहा था। अब इस फिल्म से जुड़ी एक और खबर आई है कि इसका प्रीमियर यूनाइटेड किंगडम में किया जाएगा। प्रीमियर भारतीय और ब्रिटिश सरकार द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में होगा।
फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने की जानकारी खुद करण जौहर ने ट्वीट करके दी। 

रिलीज डेट के साथ फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने फिल्म पोस्टर भी रिलीज किया है। इसे उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। 

Our designer jegan came up with this idea.
Couldnt help but tweet, though unscheduled.

The boy he raised
The man he killed…

The BIGGEST movie event of the year!!!!