Thursday , February 9 2023

5 स्टार होटल ने इस काम के लिए सनी को दिया 4 करोड़ रुपए का ऑफर, लेकिन…

पोर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं सनी लियोन इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल, वो न्यू ईयर में कुछ ऐसा करने वाली हैं जिसके बदले उन्हें करोड़ों रुपए दिए जा रहे हैं। 
 sunny-leone_1481888144

सनी ने शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘रईस’ में ‘लैला ओ लैला’ गाने पर आइटम नंबर किया है। इस गाने के लाइव परफॉर्मेंस के लिए सनी को खूब ऑफर मिल रहे हैं। 
 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई के एक फाइव स्टार होटल ने उन्हें न्यू ईयर की नाइट में ‘लैला ओ लैला’ के लाइव परफॉर्मेंस के लिए 4 करोड़ रुपए का ऑफर दिया है। 
 

अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि सनी ने ये ऑफर कबूल किया है या नहीं। बता दें कि ये रईस का ये गाना एक सरप्राइज पैकेज है और अगले हफ्ते रिलीज किया जाएगा।
 

बता दें कि 1980 में यही सॉन्ग फिल्म ‘कुर्बानी’ में जीनत अमान पर फिल्माया गया था। अब डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने इसे अपनी फिल्म ‘रईस’ में रीमिक्स कराया है। ये 25 जनवरी 2017 को रिलीज होगी।