Thursday , February 9 2023

विज्ञापन की शूटिंग पर हीरो-हीरोइन ने किया कुछ ऐसा, दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

बॉलीवुड के हॉट एंड हैंडसम हीरो ऋतिक रोशन और बोल्ड एंड सेक्सी हीरोइन जैकलीन फर्नांडिज ने हाल ही में एक विज्ञापन के लिए शूटिंग की है। इस शूटिंग के दौरान दोनों बेहतरीन डांस परफॉरमेंस देते नजर आएं।s_1479545124
 

दोनों ने दीया मिर्जा के हसबैंड साहिल संघा के ब्रांड कैम्पेन के लिए यह शूट किया। ‘डेट गॉन रॉन्ग’ टाइटल वाले इस वीडियो में ऋतिक और जैकलीन को एक डांस सीक्वेंस परफॉर्म करते देखा गया। इसमें दोनों काफी खूबसूरत लग रहे थे। 
 

दीया मिर्जा के हसबैंड साहिल ने बताया कि जब उन्होंने ऋतिक से इस कैंपेन का हिस्सा बनने के लिए कहा तो वो फौरन तैयार हो गए थे। 
 

इस कैम्पेन को मेहबूब स्टूडियो में दो दिन तक शूट किया गया। वीडियो में ऋतिक रोशन जबरदस्त डांस परफॉरमेंस करते नजर आएंगे जबकि जैकलीन भी उनके कदमों के साथ कदम मिलाती दिखेंगी।
 

आपको बता दें कि ये वीडियो 21 नवंबर को दुबई में लॉन्च किया जाएगा।