Thursday , February 9 2023

गैगवार आफ वासोपुर : पूर्व डिप्टी मेयर के सीने में AK47 से दागी 36 गोलियांदेखे वीडियो

धनबाद (21 मार्च): झारखंड में अबतक का सबसे बड़ा गैंगवार हुआ है। यहां के धनबाद आज दिन दहाड़े AK 47 से 50 राउंड से ज्यादा फायरिंग हुई। बदमाशों पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की कार पर अंधाधुंध फायरिंग की। इस अंधाधुंध फायरिंग में नीरज सिंह, उनके दोस्त अशोक यादव, बॉडी गार्ड और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, हमले के वक्त डिप्टी मेयर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में घात लगाकर बैठे बदमाशों ने एके 47 से उन पर फायरिंग की। लॉ एंड ऑर्डर को देखते हुए सीआईएसएफ की टुकड़ी शहर में तैनात की गई है।