Thursday , February 9 2023

कैटरीना का ‘जग्गा जासूस’ प्रमोट करने से इंकार, ये रही वजह

एक तो अनुराग बसु पहले से ही ‘जग्गा जासूस’ को लेकर आ रही मुश्किलों की वजह से परेशान हैं और ऊपर से कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर के टूटे रिश्ते ने उनकी नाक में दम कर दिया। काफी पहले ही ये फिल्म रिलीज हो जानी थी लेकिन इन दोनों की तकरार ने सब किए कराए पर पानी फेर दिया।कैटरीना का 'जग्गा जासूस' प्रमोट करने से इंकार, ये रही वजह

जैसे तैसे सब मामला सुलझाया गया। लेकिन अब कैटरीना ने एक और मुसीबत खड़ी कर दी है। कैटरीना ने रणबीर के साथ फिल्म को प्रमोट करने से मना कर दिया है जिससे अनुराग बसु की नींद ही उड़ गई है। उन्हें समझ ही नहीं आ रहा है कि आखिर कैटरीना उनकी फिल्म के साथ ऐसा क्यों कर रही हैं ?

डेकेन क्रॉनिकल में छपी एक खबर के मुताबिक, कैटरीना के इस रवैये से अनुराग बसु की फिल्म फिर से अधर में लटकती नजर आ रही है क्योंकि कैटरीना और रणबीर फिल्म में लीड रोल में हैं और अगर लीड किरदार ही फिल्म को प्रमोट करने से पीछे हट जाएंगे, तो फिर कैसे चलेगा ?

बता दें कि ये फिल्म 2014 में बननी शुरु हुई थी और उसी दौरान रणबीर और कैटरीना का ब्रेक-अप हो गया। कैटरीना और रणबीर का ब्रेक-अप क्या हुआ लगा जैसे अनुराग बसु की मुसीबत के दिन ही शुरु हो गए। तब से लेकर अभी तक ये फिल्म कई बार बीच में रुकी और डिले हुई।

जैसे तैसे अब जब से रिलीज के नजदीक पहुंच रही है तो कैटरीना ने रणबीर के साथ फिल्म को प्रमोट करने से ही मना कर दिया है। अब तो खुद अनुराग भी यही सोच रहे होंगे कि जैसे तैसे ये फिल्म रिलीज हो जाए फिर वो उनके साथ काम नहीं करेंगे।
‘जग्गा जासूस’ 12 मई को रिलीज होगी। फिल्म में कैटरीना और रणबीर के अलावा सयानी गुप्ता भी नजर आएंगी।