Thursday , February 9 2023

माधुरी के साथ ‘हिट’ देकर भी नहीं बना स्टार, अब सिर्फ पार्टियों में आता है नजर

एक वक्त था जब इस हीरो के पास फिल्मों के खूब ऑफर आते थे, फोन की घंटियां बजती रहतीं थीं और हर निर्माता-निर्देशक इस हीरो को अपनी फिल्म में लेने के लिए तैयार रहता, लेकिन एकाएक ये हीरो फिल्मों से गायब हो गया। ये हीरो हैं एक्टर संजय कपूर।माधुरी के साथ 'हिट' देकर भी नहीं बना स्टार, अब सिर्फ पार्टियों में आता है नजर

कभी हर फिल्ममेकर था इस हीरो का दीवाना, फिर ऐसा हुआ गुमनाम कि भूल गए लोग

कभी संजय कपूर फिल्ममेकर्स की टॉप लिस्ट में शामिल रहते थे लेकिन यकायक किस्मत ने ऐसा पलटा खाया कि संजय कपूर ना सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री से आउट हो गए बल्कि वो हर उस फिल्ममेकर के लिए गुमनाम हो गए जो कभी उन्हें अपनी फिल्म में लेने के लिए तुरंत तैयार रहता था।

इसे खराब किस्मत ही कहा जाएगा कि संजय कपूर की पहली ही फिल्म रिलीज होते ही बुरी तरह फ्लॉप हो गई। हालांकि इसका उनके करियर पर कोई असर नहीं पड़ा क्योंकि फ्लॉप के बाद भी लोगों ने उनके काम को नोट किया और उन्हें फिल्में मिलने का सिलसिला जारी रहा।

संजय कपूर शायद पहले ऐसे एक्टर रहे जिनमें पहली फ्लॉप के बाद भी निर्माता-निर्देशकों ने हुनर देखा और कई लीडिंग हीरोइनों के साथ फिल्म में काम का मौका दिया। अपने करियर में संजय कपूर ने माधुरी दीक्षित से लेकर दिव्या भारती और ममता कुलकर्णी जैसी टॉप हीरोइनों के साथ काम किया।

पहली फ्लॉप के बाद संजय कपूर ने ‘राजा’, ‘कयामत: सिटी अंडर थ्रैट’ और ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ जैसी कई हिट फिल्में दीं, लेकिन अचानक ही संजय कपूर की लाइफ में फ्लॉप फिल्मों को दौर शुरु हो गया और उन्होंने लगातार कई फ्लॉप फिल्में दीं।

एक तरफ फिल्में फ्लॉप हो रहीं थीं तो वहीं दूसरी तरफ संजय कपूर की एक्टिंग को भी नापसंद किया जा रहा था। कई हिट फिल्मों में तो क्रिटिक्स ने ही उनकी एक्टिंग को खराब बता दिया।

नतीजा ये हुआ कि संजय कपूर का करियर डगमगाने लगा और फिर संजय फिल्मी दुनिया की नजरों से ओझल हो गए। किसी ने भी उनकी सुध नहीं ली। पूरी इंडस्ट्री नए चेहरों को लॉन्च करने में मशगूल हो गई। यहां तक कि सुपरस्टार भाइयों का स्टारडम भी उनके करियर की नैय्या पार नहीं लगा पाया। एक तरफ जहां बड़ा भाई नामी प्रोड्यूसर था तो वहीं दूसरी ओर एक भाई एक्टिंग में सफलता के नए झंडे गाढ़ रहा था, लेकिन संजय कपूर के करियर को तो ऐसा ब्रेक लगा कि वो फिर से फिल्मों में नहीं आ पाए।

सालों तक वो फिल्मों में छोटी-मोटी भूमिकाएं ही करते रहे और आखिरकार प्रोड्यूसर की कमान संभाल ली लेकिन उसमें भी वो असफल रहे। आज भी संजय कपूर को इस बात का मलाल है कि फिल्मों में उन्हें उनका हक नहीं मिला।