Monday , January 30 2023

सुप्रीम कोर्ट में बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले की सुनवाई आज

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट में बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले पर आज सुनवाई होनी है. इस मामले की सुनवाई कर रही पीठ के दो जजों के एक साथ नहीं होने के कारण बुधवार को सुनवाई नहीं हो सकी.सुप्रीम कोर्ट में बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले की सुनवाई आज

बृहस्पतिवार का दिन बेहद अहम हो सकता है क्योंकि संभवत: सुप्रीम कोर्ट भाजपा नेता आडवाणी, उमा भारती, कल्याण सिंह आदि नेताओं पर बड़ा निर्णय ले सकती है. न्यायमूर्ति पी.सी. घोष की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि कल जो पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी उसमें न्यायमूर्ति घोष और न्यायमूर्ति आर.एफ. नरीमन शामिल होंगे.

न्यायमूर्ति नरीमन आज न्यायालय में मौजूद नहीं थे. वह 23 मार्च को वापस आएंगे और तब पीठ मामले की सुनवाई करेगी. बचाव पक्ष की दलील थी कि 2010 में हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सीबीआई ने 9 महीने की देरी से अपील की थी.

देरी के आधार पर इस मामले को खारिज कर दिया जाना चाहिए. लेकिन सर्वोच्च अदालत ने कहा कि केवल टेक्निकल ग्राउंड पर आरोपी नेताओं को राहत नहीं दी जा सकती है. रायबरेली के मामले में सभी धाराएं बरकरार हैं.