Thursday , February 9 2023

हिमेश ने 5 साल के जयेश कुमार को गाने के लिए किया साइन

हिमेश रेशमिया ने 5 साल के एक बच्चे  को एक गाने के लिए साइन किया है. हिमेश फिलहाल ‘सारेगामापा लिटिल चैंप्स’ के जज हैं. जयेश शो के कंटेस्टेंट नहीं हैं.himesh1024_1490335086_749x421

उन्हें शो में जयेश ने स्टेज पर हनुमान चालीसा का पाठ किया था, हिमेश इसी वजह से प्रभावित हुए थे. हिमेश का मानना है कि जयेश में बहुत प्रतिभा है और उसे सही मौका मिले तो वो इंडस्ट्री के बड़े गायकों में शामिल हो सकता है. इसीलिए उन्होंने जयेश को एक गाने के लिए साइन किया है.जयेश की मां का कहना है कि जयेश का दिमाग बहुत तेज है. किसी भी गाने को तीन-चार बार सुनने से ही उसे लिरिक्स याद हो जाते हैं.एंटरटेनमेंट के लिए रखा गया है.