Thursday , February 9 2023

दीपिका पादुकोण को मिला ये खास सम्मान

गुरुवार को दीपिका पादुकोण ने नई दिल्ली में सीएनबीसी इंडिया बिजनेस लीडर अवार्ड फंक्शन में हिस्सा लिया। अवार्ड सेरेमनी की अध्यक्षता वित्त मंत्री अरुण जेटली ने की। इस फंक्शन में दीपिका पादुकोण साड़ी में नजर आईं। वो भारतीय लुक में गजब की सुन्दर दिख रही थी। इस फंक्शन के दौरान दीपिका को ‘एंटरटेनमेंट लीडर ऑफ द ईयर’ का अवार्ड दिया गया। 
 
Deepika Padukone  Hq Stills in Kochadaiyaan Movie
Deepika Padukone Hq Stills in Kochadaiyaan Movie

ये अवार्ड उन्हे वित्त मंत्री अरुण जेटली और हरसिमत कौर बादल ने दिया। इस अवार्ड को पाने की खुशी दीपिका के चेहरे पर साफ दिख नजर आ रही है। फंक्शन के दौरान उनकी स्माइल ने सबका दिल जीत लिया। वो फ्लोरल साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही थीं।

दीपिका इन दिनों संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म ‘पद्मावती’ बनने से पहले ही सुर्खियों में है। इस फिल्म में उनके साथ रणवीर कपूर और शाहिद कपूर है।