Thursday , February 9 2023

इस हीरोइन ने वर्जिनिटी पर दिया बड़ा बयान

साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस पिया बाजपेयी जल्द ही फिल्म ‘मिर्जा जूलियट’ में नजर आएंगी। हाल ही में उन्होंने लड़कियों की वर्जिनिटी को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वर्जिनिटी से सबसे ज्यादा परेशानी समाज को होती है।
piaa-Bajpaiपिया का मानना है कि लड़कियों के वर्जिनिटी से किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि आजकल के लड़कों को लड़कियों की वर्जिनिटी से कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन समाज को पड़ता है। इसलिए छोटे शहरों में आज भी सर्जरी होती है। मेरी शॉर्ट फिल्म ‘द वर्जिन्स’ इसी मुद्दे पर बनी है।’ उन्होंने आगे कहा कि ऐसे लड़के भी होते हैं जो शादी के लिए वर्जिन लड़कियां चाहते हैं लेकिन ज्यादातर ये सोच उनके परिवार की ही होती है।

पिया ने तमिल फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने तेलुगू, मलयालम और हिंदी फिल्में भी की। उनकी ‘मिर्जा जूलियट’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। इसमें उन्होंने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया है जो लड़कों के साथ बड़ी हुई है। पिया ने कहा कि फिल्म में उनका किरदार काफी रोचक है।