old सामने से दिखने में जितना चमकदार होता है, अफ्रीका की माइन्स से इसे निकालने का सच उतना ही काला है।download-3

 ऑस्‍ट्रेलिया और कनाडा जैसे देशों में भले ही आधुनिक तरीकों से गोल्‍ड निकाला जाता हो, लेकिन अफ्रीका में आज भी पुराने तरीकों से ही सोना निकाला जाता है। 

अफ्रीकी देशों में सोने की माइन्स बेहद गहरी और खतरनाक हैं। यहां लोग रेगिस्तान में भी सोना खोजते हैं। इनके चारों ओर घना रेगिस्तान होता है। लोग हर तरह के मौसम में रेतीले तूफान में रेत के कणों से सोने को खोज निकालते हैं।

 

बेरोजगारी गरीबी ने किया मजबूर

– अफ्रीका में भारी बेरोजगारी और गरीबी के चलते वहां के ज्‍यादातर युवा बेहद दयनीय हालत में सोने की माइन्स में काम करने को मजबूर हैं।

– पश्चिम अफ्रीकी देशों घाना, टोगो, बेनिन, रियेरा लियोन जैसे देशों में सोना निकालने के दौरान ये युवा कई बार मौत का भी शिकार हो जाते हैं।

– साथ ही बिना प्रापर ट्रेनिंग और सुरक्षा इंतजामों के चलते इन युवाओं के खतरे से खेलना पड़ रहा है।

ट्रेडिशनल तरीकों से होता है प्रोडक्शन

अफ्रीकी देशों में मौजूद सोने की माइन्स के आसपास करीब 60 से 70 हजार की संख्या में मौजूद लोग परिवार सहित कई तरह के अभावों में यहां अपना गुजर बसर करते हैं। यह पूरा प्रोडक्शन ट्रेडिशनल तरीकों से होता है। सोने की माइन्स के आसपास ये लोग झोपड़ियां बनाकर रहते हैं। यहां उन्हें रेत की आंधी और कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।