Tuesday , January 31 2023

सोशल मीडिया पर सड़क पर नमाज को बैन करने की मांग

नई दिल्ली : मीट और बूचड़खानों पर धुआंधार कार्रवाई के लिए लोगों के चहेते बन चुके सीएम योगी आदित्यनाथ से लाेग एक और मांग कर रहे हैं।

img_20170330103547मुख्यमंत्री से मांग की जा रही है कि सड़क पर नमाज को बैन किया जाए। देखिए लोगों ने क्या कहा-
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित योग महोत्सव के दौरान कहा कि योग किसी जाति, धर्म, उम्र और लिंग का मोहताज नहीं है. असल में सूर्य नमस्कार में प्राणायाम की क्रियाएं और नमाज की मुद्राएं एक जैसी हैं।
अगर आप सूर्य नमस्कार करते हुए देखेंगे तो आपको यह वैसे ही लगेगा, जैसे मुस्लिम नमाज पढ़ते हैं. सूर्य नमस्कार में जितने आसन आते हैं, उसमें जो प्राणायाम की क्रियाएं हैं, वो मुस्लिम भाई जो नमाज पढ़ते हैं, उससे मिलती-जुलती हैं।
उत्तर प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ योगी ने आज बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई है। यह बैठक सुबह दस बजे लोक भवन में शुरू होगी। बैठक में योगी आदित्यनाथ बीजेपी विधायकों को बताएंगे कि क्या करना है औऱ क्या नहीं करना है। योगी अपनी सरकार को चाल, चरित्र और चेहरा के आधार पर सबसे अच्छा पेश करना चाहते हैं। इसीलिए अब जब सरकार बनने का जश्न और मिलने-मिलाने का काम खत्म हो चुका है तो योगी चाहते हैं कि अब फोकस सिर्फ काम पर हो।