Tuesday , January 31 2023

महोबा में महाकौशल एक्सप्रेस की 8 बोगियां पटरी से उतरी, 45 घायल

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में गुरुवार की सुबह जबलपुर-महाकौशल एक्सप्रेस (12189) की आठ बोगियां पटरी से उतर गईं। दुर्घटना महोबा के कुलपहाड़ क्षेत्र में हुई है। रेलवे के मुताबिक महाकौशल एक्सप्रेस जबलपुर से निजामुद्दीन जा रही थी। दुर्घटनाग्रस्त डिब्बों में चार AC (A-1, B-1, B-2, B-extra), एक स्लीपर (एस-8), दो सामान्य यात्री कोच और एक एसएलआर है।

traim-accident_650x400_51490844368दुर्घटना में किसी के जान जाने की खबर नहीं है, 45 यात्रियोंं के जख्मी होने की खबर है, जिसमें से चार की हालत गंभीर है। दुर्घटना के कुछ देर बाद ही बचाव और राहत कार्य जारी है। फिलहाल रेल हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है। इस बारे में ज्यादा जानकारी का इंतजार है। महोबा के डीएम, डीआरएम झांसी और जीएम एमसी चौहान घटनास्थल पर मौजूद हैं। घटनास्थल पर झांसी और महोबा से दुर्घटना राहत चिकित्सा वैन भेजी जा चुकी है।

हेल्पलाइन नंबर

झांसी: 0510-1072

ग्वालियर: 0751-1072

बांदा: 05192-1072

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन: 22623

नई दिल्ली पीएनटी: 011-23341072, 011-23341074, 011-23342954

हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन: 72510, 72389

हजरत निजामुद्दीन पीएनटी: 011-24359748