Thursday , February 9 2023

इस शो में सुनील ग्रोवर डॉक्टर मशहूर गुलाटी और रिंकू भाभी के किरदार में नजर आएंगे

मुंबई. सुनील ग्रोवर के फैंस के लिए एक खुशखबरी है. जल्द ही उन्हें अपने पसंदीदा कॉमेडियन को एक बार फिर से टीवी पर देखने का मौका मिलने वाला है. लेकिन एक मिनट रुकिए. अगर आप सोच रहे हैं कि वो द कपिल शर्मा शो पर वापसी कर रहे हैं तो आप एकदम गलत हैं.02-22

दरअसल सुनील आपको इंडियन आइडल के फिनाले में नजर आएंगे. एक्टर कॉमेडियन इस रिएलिटी शो के फिनाले में डॉक्टर मशहूर गुलाटी और रिंकू भाभी के रोल में नजर आएंगे. जिसके लिए उन्होंने पिछली रात यानि 29 मार्च को मुंबई के फिल्म सिटी में शूटिंग की है. रवीना के साथ शूटिंग करने के लिए कपिल बीकानेर से फिल्म सिटी पहुंचे.

बीकानेर में वो अपनी अपकमिंग फिल्म फिरंगी की शूटिंग कर रहे थे. शूट के बाद कपिल ने जमकर पार्टी की. ऐसी कई खबरें सामने आई थी जिनमें कहा जा रहा है कि सुनील कपिल के शो पर जल्द ही वापसी कर सकते हैं. जिनपर उन्होंने विराम लगाते हुए इन्हें झूठ बताया. सुनील ने नए कॉमेडी शो को लाने वाली खबरें भी खारिज कर दी हैं.

दरअसल कई खबरों में कहा जा रहा था कि सुनील दूसरे चैनल के साथ अपना नया कॉमेडी शो लेकर आ रहे हैं. जिसपर उन्होंने कहा- इस समय मैं किसी और पर नहीं बल्कि केवल लाइव शो पर फोकस कर रहा हूं. मैं किसी और चेनल के साथ बातचीत नहीं कर रहा हूं.