नई दिल्ली. पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान मिस्बाह उल हक और खिलाड़ी शाहिद अफरीदी का मानना है कि भारत को पाकिस्तान से डर नहीं लगता है. मिसबाह ने कहा, मेरा मानना है कि भारतीय टीम के खिलाड़ी भी हमारे खिलाफ खेलना चाहेंगे लेकिन यह राजनीति है जिसके कारण द्विपक्षीय सीरीज़ नहीं हो पा रही है.
भारत सरकार इसकी अनुमति नहीं दे रही है. आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के अनावरण के लिए हुए एक समारोह में आज मिस्बाह ने कहा, ‘वो सरफराज के अपने विचार होंगे लेकिन मुझे नहीं लगता कि उनके कहने का सीधा-सीधा मतलब यही रहा होगा कि भारत पाकिस्तान की टीम से डरता है.
सब जानते हैं कि भारत पाकिस्तान से क्यों नहीं खेल रहा है. ये सब कुछ राजनीतिक कारणों की वजह से है और इसमें क्रिकेट का कुछ लेना-देना नहीं है. मेरा मानना है कि भारतीय खिलाड़ी भी हमारे खिलाफ खेलना चाहते होंगे लेकिन राजनीति उन्हें ऐसा करने से रोक रही है.
वो भारत सरकार है जो इसकी मंजूरी नहीं दे रही. हम एक दूसरे के खिलाफ न खेलकर कुछ हासिल नहीं कर रहे.