Monday , January 30 2023

छूट पर गाड़ी खरीदने का आज अंतिम दिन

बीएस 3 वाहनों पर लगी रोक के बाद कंपनियों ने 31 मार्च तक अपने पुराने स्टॉक को खत्म करने के लिए जो छूट स्कीम दी वह सार्थक साबित हुई। एक ही दिन में कंपनियों ने अपना आधे से ज्यादा स्टॉक खत्म कर दिया। आज के अखबारों में हीरो ने 12 हजार 500 रुपये के डिस्काउंट के साथ मुफ्त इंश्योरेंस की घोषणा की है। वहीं दूसरी ओर होंडा टू व्हीलर्स ने अपनी कुछ मोटरसाइकिलों पर 22 हजार रुपये तक की एक छूट दी है। छूट पर गाड़ी खरीदने का आज अंतिम दिन
 
होंडा के पास अब एक्टिवा स्कूटर या कोई और स्कूटर बिक्री के लिए नहीं बचा है ऐसा अखबार में छपे कंपनी के दिए गए एडवरटीजमेंट से पता चलता है। अब आपको होंडा की सिर्फ नवी, ड्रीम युगा, सीबी शाइन और 250 आर मोटरसाइकिलें ही मिलेंगी। इसके अलावा कंपनी के पास कोई भी स्कूटर नहीं बचा है। 

वहीं हीरो के पास अभी आपको ड्यूट सुपर स्पलेंडर 125 सीसी, ग्लैमर और न्यू माइस्‍ट्रो एज बचा हुआ है। इसके अलावा कंपनी अपने किसी और वाहन पर डिस्काउंट नहीं दे रही है ऐसा इसके दिए गए एड से पता चलता है। 

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बीएस 3 वाहनों की बिक्री पर 31 मार्च के बाद रोक लगा दी है। 1 अप्रैल के बाद कंपनियां अपने बीएस3 वाले वाहनों को नहीं बेच सकतीं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित होंडा व हीरो हुए थे क्योंकि इनके पास सबसे ज्यादा इंवेंटरी बची हुई थी। 

लगभग 9 लाख वाहनों को बेचने के लिए हर कंपनी ने अपने डीलर्स को पूरी छूट दी है कि वो अपने हिसाब से फैसला लेकर पुराने वाहनों को जितना बेच सकते हैं 31 मार्च तक बेच लें। इस समय लगभग हर कंपनी के डीलर कुछ न कुछ डिस्काउंट अपने ग्राहकों को दे रहे हैं। खबरों के मुताबिक सुबह से ही लोग कई डीलरशिप पर लाइन लगाकर खड़े हैं।