Monday , January 30 2023

अभी अभी: मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, पेट्रोल और डीजल के दामो में हुई भारी गिरावट

नयी दिल्ली। भारतीय कैलेंडर के अनुसार नववर्ष की शुरुआत में आम आदमी को बड़ी राहत मिली है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में भारी कटौती की है। पेट्रोल की कीमत में 3.77 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है। जबकि डीजल के मूल्य 2.91 रुपये प्रति लीटर घटाए गए हैं। हालांकि इस कमी में राज्यों की ओर से लिये जानेवाले कर शामिल नहीं हैं। नई दरें शुक्रवार की आधी रात से लागू हो गई हैं।17759029_10208588748252374_1942132831_o

पेट्रोल और डीजल के दाम घटाने के लिए तेल कंपनियों पर बढ़ रहा था दबाव

ढाई महीनों में यह पेट्रोल और डीजल की दरों में किया गया पहला बदलाव है। कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 66.29 रुपये प्रति लीटर हो गई है। अभी तक यह 71.14 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा था। ऐसे ही डीजल का कीमत घटकर 55.61 रुपये प्रति लीटर हो गया है। अब तक यह 59.02 रुपये प्रति लीटर में उपलब्ध था। दरअसल, कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट के बाद तेल कंपनियों पर पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती का दबाव बढ़ता जा रहा था। जबकि पांच राज्यों में चुनाव की वजह से तेल कंपनियां 15 जनवरी से दामों में समीक्षा नहीं कर पा रही थीं।

इससे पहले 16 जनवरी को पेट्रोल की कीमत 42 पैसे और डीजल के दाम 1.03 रुपये बढ़ाए गए थे। गौरतलब है कि तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा हर पखवाड़े करती है। लेकिन 15 जनवरी के बाद से कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था।

गैस के दाम भी घटे

गैस सिलिंडर के दाम में 15 रुपये की कमी आयी है। 14.2 किलो का गैस सिलिंडर अब 791 रुपये में मिलेगा। ग्राहकों को 327.07 रुपये की सब्सिडी दी जायेगी। 19 किलो के कॉमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत में 23 रुपये की कमी हुई है। इसकी कीमत 1469 रुपये हो गयी है।