Tuesday , January 31 2023

NH पर मंदिरा बिक्री बैन सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को बलिया में ठेंगा

brekin

खबर छपने के बाद हटा दुकान

हल्दी।क्षेत्र के बसरिकापुर स्थित देशी शराब की सरकारी दुकान को सांसद आदर्श गांव ओझवलिया में स्थापित करने के लिए दुकान की मरम्मत से लेकर सारा व्यवस्था कर लिया गया था।लेकिन एक अप्रैल को अखबार में “तो दारु का ठेका जायेगा सांसद आदर्श गाँव में ” शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद स्थान परिवर्तित कर दिया गया। अब उसे दुबहर थाना क्षेत्र के कछुआ गाँव में ले जाया गया है, लेकिन वहाँ भी ग्रामीणों द्वारा विरोध के बाद दुबहर पुलिस मौके पर पहुची है।
दुबहर थाना क्षेत्र के सांसद आदर्श गांव ओझवलिया मे देशी शराब की दुकान खुल रही थी।लेकिन समाज सेवी कमलेश के नेतृत्व दर्जन भर गांवो के सौ से अधिक लोगों इसका विरोध किया।तब जाकर बगल के
कछुआ गांव में सरकारी देशी दारु की दुकान शनिवार को सुबह करीब 8:00 बजे खुल गई।जमीन मालिक समेत ग्रामीणों द्वारा विरोध किये जाने के बाद दुकान बंद हुआ। सूचना पाकर दुबहर पुलिस मौके पर पहुंच गई । जिला पंचायत प्रतिनिधि बलराम यादव के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणो ने जिलाधिकारी बलिया गोविन्द राजू व आबकारी निरीक्षक से मुलाकात कर दुकान न खोले जाने की बात कही। ग्रामीणों के साथ जमीन स्वामी ओझवलिया गांव निवासी गौरीशंकर वर्मा ने कहा कि मेरी जमीन है मेरे बगैर जानकारी में दुकान खोली गई जो मुझे कतई बर्दाश्त नहीं है। ग्राम प्रधान कछुआ शिव नाथ पासवान, क्षेत्र पंचायत सदस्य अरविंद कुमार यादव, पूर्व प्रधान भीम यादव ,शिव शंकर वर्मा ,हरिशंकर सिंह, सिद्धार्थ पांडे ,शंकर जी सिंह, मनोज सिंह, रामदेव यादव, मोहन यादव, वीरेंद्र साहनी, हरेंद्र साहनी सहित दर्जनों लोगों ने शिकायत पत्र पर हस्ताक्षर कर विरोध व्यक्त किया है।
हल्दी

हल्दी।क्षेत्र के बसरिकापुर स्थित देशी शराब की सरकारी दुकान को सांसद आदर्श गांव ओझवलिया में स्थापित करने के लिए दुकान की मरम्मत से लेकर सारा व्यवस्था कर लिया गया था।लेकिन एक अप्रैल को अमर उजाला में “तो दारु का ठेका जायेगा सांसद आदर्श गाँव में ” शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद स्थान परिवर्तित कर दिया गया। अब उसे दुबहर थाना क्षेत्र के कछुआ गाँव में ले जाया गया है, लेकिन वहाँ भी ग्रामीणों द्वारा विरोध के बाद दुबहर पुलिस मौके पर पहुची है।
दुबहर थाना क्षेत्र के सांसद आदर्श गांव ओझवलिया मे देशी शराब की दुकान खुल रही थी।लेकिन समाज सेवी कमलेश के नेतृत्व दर्जन भर गांवो के सौ से अधिक लोगों इसका विरोध किया।तब जाकर बगल के
कछुआ गांव में सरकारी देशी दारु की दुकान शनिवार को सुबह करीब 8:00 बजे खुल गई।जमीन मालिक समेत ग्रामीणों द्वारा विरोध किये जाने के बाद दुकान बंद हुआ। सूचना पाकर दुबहर पुलिस मौके पर पहुंच गई । जिला पंचायत प्रतिनिधि बलराम यादव के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणो ने जिलाधिकारी बलिया गोविन्द राजू व आबकारी निरीक्षक से मुलाकात कर दुकान न खोले जाने की बात कही। ग्रामीणों के साथ जमीन स्वामी ओझवलिया गांव निवासी गौरीशंकर वर्मा ने कहा कि मेरी जमीन है मेरे बगैर जानकारी में दुकान खोली गई जो मुझे कतई बर्दाश्त नहीं है। ग्राम प्रधान कछुआ शिव नाथ पासवान, क्षेत्र पंचायत सदस्य अरविंद कुमार यादव, पूर्व प्रधान भीम यादव ,शिव शंकर वर्मा ,हरिशंकर सिंह, सिद्धार्थ पांडे ,शंकर जी सिंह, मनोज सिंह, रामदेव यादव, मोहन यादव, वीरेंद्र साहनी, हरेंद्र साहनी सहित दर्जनों लोगों ने शिकायत पत्र पर हस्ताक्षर कर विरोध व्यक्त किया है।
हल्दी में एन एच पर बिक रहा मदिरा
हल्दी। सर्वोच्च न्यायालय का आदेश शराब कारोबारियों पर लागू नहीं है, न ही जिला प्रशासन व आबकारी विभाग के ऊपर ही है क्योंकि राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर शनिवार को पुरे दिन अंग्रेजी शराब की दुकान, बीयर की दुकान व देशी मदिरा की दुकान खुली रही ।अवैध रुप से खूब दारु की बिक्री पूरे दिन होती रही। दुकान खोले जाने के बाबत पूछे जाने पर सेल्समैन ने बताया कि अधिकारियों से वार्ता हो चुकी है, एक महीने का समय मिला है ।क्षेत्र के हल्दी निवासी हृदयानंद सिंह, एडवोकेट कुंवर नंदजी सिंह, एडवोकेट प्रमोद कुमार सिंह,भरसौता निवासी शिक्षक राम देव सिंह, उदय भान सिंह,बीरेन्द्र सिंह बाबा,कंचन देव सिंह ,संतोष पान्डेय,आदि लोगो ने कहा कि अगर कल तक दारु की दुकान बंद नहीं हुई तो हम लोग जिलाधिकारी बलिया से मिलेगें।यदि फिर भी कोई त्वरित कार्यवाही नहीं हुई तो हम लोग सड़को पर भी उतर आयेगें।जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन को होगी।

में एन एच पर बिक रहा मदिरा
हल्दी। सर्वोच्च न्यायालय का आदेश शराब कारोबारियों पर लागू नहीं है, न ही जिला प्रशासन व आबकारी विभाग के ऊपर ही है क्योंकि राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर शनिवार को पुरे दिन अंग्रेजी शराब की दुकान, बीयर की दुकान व देशी मदिरा की दुकान खुली रही ।अवैध रुप से खूब दारु की बिक्री पूरे दिन होती रही। दुकान खोले जाने के बाबत पूछे जाने पर सेल्समैन ने बताया कि अधिकारियों से वार्ता हो चुकी है, एक महीने का समय मिला है ।क्षेत्र के हल्दी निवासी हृदयानंद सिंह, एडवोकेट कुंवर नंदजी सिंह, एडवोकेट प्रमोद कुमार सिंह,भरसौता निवासी शिक्षक राम देव सिंह, उदय भान सिंह,बीरेन्द्र सिंह बाबा,कंचन देव सिंह ,संतोष पान्डेय,आदि लोगो ने कहा कि अगर कल तक दारु की दुकान बंद नहीं हुई तो हम लोग जिलाधिकारी बलिया से मिलेगें।यदि फिर भी कोई त्वरित कार्यवाही नहीं हुई तो हम लोग सड़को पर भी उतर आयेगें।जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन को होगी।