Thursday , February 9 2023

कुछ ऐसी रही साक्षी-सत्यव्रत की शादी, देखें Inside तस्वीरें

रियो ओलंपिक में भारत को कांस्य पदक दिलाने वाली रेसलर्स साक्षी रविवार को पहलवान सत्यव्रत कादियान के साथ शादी के बंधन में बंध गयी है. दोनों की शादी शादी का कार्यक्रम रोहतक के नांदल भवन में हुई. जहाँ दोनों के रिश्तेदार और दोस्त मौजूद थे. 26_1491196258_58e3248a3c09b

बता दे की साक्षी पहली महिला पहलवान है, जिन्होंने भारत के लिए कोई पदक जीत है. उन्होंने रियो ओलिंपिक में भारत के लिए कांस्य पदक जीता था. साक्षी के पारी सत्यव्रत कादियान भी अंतराष्ट्रीय पहलवान है. 

चलिए आपको दिखातें है इस ख़ास शादी की कुछ इनसाइड तस्वीरें.