Monday , January 30 2023

राज्यसभा में आज पेश होगा जीएसटी बिल, लोकसभा से हो चुका है पारित

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) बुधवार को चर्चा के लिए राज्यसभा में लाया जाएगा। वित्त मंत्री अरुण जेटली इससे जुड़े चार संशोधित विधेयकों को पेश करेंगे। 

Indian Finance Minister Arun Jaitley delivers remarks at the Peterson Institute for International Economics  April 16, 2015, in Washington, DC.       AFP PHOTO/PAUL J. RICHARDS        (Photo credit should read PAUL J. RICHARDS/AFP/Getty Images)

 
विपक्ष की अमेंडमेंट की मांग को खारिज करते हुए यह 29 मार्च को लोकसभा से पास हो चुका है। ये बिल सेंट्रल जीएसटी, इंटीग्रेटेड जीएसटी, यूटी जीएसटी और जीएसटी कंपनसेशन हैं। सरकार इस बिल को मनी बिल के रूप में पेश कर रही है। 

बताते चलें कि केंद्र सरकार एक जुलाई से जीएसटी लागू करना चाहती है। इसके बाद देश में सिर्फ एक टैक्स लगेगा। इसके लिए टैक्स का स्लैब भी तय हो गया है।