Tuesday , January 31 2023

आखिर क्या हुआ ऐसा जब पत्रकारों ने आमिर के आते ही, विद्या बालन को दिया धक्का

बॉलीवुड उगते सूरज को सलाम करता है और बेगम जान में लीड किरदार निभा रही विद्या बालन इसकी जीती जागती मिसाल हैं। विद्या ने ऐसा समय भी देखा है जब पत्रकार उन्हें पूछते तक नहीं थे। लेकिन आज  इंडस्ट्री में का बोलबाला है।
vidya
एक इंटरव्यू में विद्या ने इस बात का खुलासा किया कि कैसे एक बार प्रेस वालों ने स्टार आमिर खान को कवर करने के उतावलेपन में उन्हें धक्का तक मार दिया था। 

विद्या बालन इन दिनों अपनी फिल्म ‘बेगम जान’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इस दौरान मीडिया से हुई बातचीत में उनसे पूछा गया कि क्या कभी ऐसी स्थिति आई है जब उनका ईगो हर्ट हुआ हो।

इस पर विद्या ने कहा, ‘जी हां, जब मैं इंडस्ट्री में नयी थी तो मैं एक फ्यूनरल में गई थी। उस समय मैं अकेली एक्टर थी जो वहां मौजूद थी। इस वजह से फोटोग्राफर मेरी तस्वीरें ले रहे थे और मुझसे बात कर रहे थे। लेकिन जैसे ही आमिर खान वहां पहुंचे तो फोटोग्राफर्स मुझे एक तरफ धकियाते हुए आमिर के पास पहुंच गए और उनकी तस्वीर लेने लगे। उस समय मेरा ईगो हर्ट हुआ।’

भूल नहीं पाती ये घटना: विद्या

विद्या ने आगे बताया, ‘ये सब होने के बाद जब मैं घर गई तो मैंने ये घटना अपने घर वालों को बताई। तब मुझे इस बात का एहसास हुआ कि मीडिया तो बस अपना काम कर रही थी। मुझे समझ आया कि आमिर मुझसे ज्यादा सफल एक्टर हैं और उन्हें हर कोई जानता है। इसके बाद मैं नॉर्मल हो गई लेकिन मैं इस घटना को भूल नहीं पाती।’

विद्या ने ये भी बताया कि वह अब बदल गई हैं। अगर उन्हें किसी बात से दुख पहुंचता है तो वह पहले इसे अपने घर वालों से शेयर करती हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने इससे यही सीखा कि चाहे जो भी हो, जिंदगी में कभी भी निराश नहीं होना चाहिए। इससे आप हमेशा खुश रहेंगे।’