Friday , January 27 2023

अभी-अभी: फिलीपींस में 5.6 की तीव्रता से आया भूकंप

मनीला। फिलीपींस के समर द्वीप में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.6 दर्ज की गई। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वे (यूएसजीएस) के मुताबिक,  झटके कैल्बयोग शहर के उत्तर पश्चिमी छोर से 137 किलोमीटर दूर और मनीला के दक्षिणपूर्वी छोर से 507 किलोमीटर दूर महसूस किए गए।philippines-earthquake-newstrend-11.02.17-3-800x420

भूकंप के झटके का केंद्र 8.2 किलोमीटर की गहराई में था

भूकंप का केंद्र 8.2 किलोमीटर की गहराई में था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप के चलते सुनामी की चेतावनी नहीं जारी की गई है। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वे ने बताया कि कैल्बयोग शहर के उत्तर पश्चिमी छोर से 137 किलोमीटर दूर और मनीला के दक्षिणपूर्वी छोर से 507 किलोमीटर दूर महसूस किए गए।