Tuesday , January 31 2023

सूरी म्युनिसिपेलिटी बीरभूम, पश्चिम बंगाल में बहुत से पदों पर होगी भर्ती

Suri Municipality बीरभूम, पश्चिम बंगाल (सूरी म्युनिसिपैलिटी) ने टीचर, मिस्री एवं प्यून पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है. इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यार्थी समय पर आवेदन करें.भर्ती से संबंधित समस्त जानकारी के लिए लिंक पर जाएं-Suri-Municipality-Birbhum-Recruitment_58eb05cd5fa00

शैक्षिक योग्यता – 8 वीं + बंगाली / नेपाली भाषा लिखने एवं पढ़ने का ज्ञान / आईटीआई (प्लंबिंग) / 10 वीं + जूनियर बेसिक ट्रेनिंग अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.

रिक्त पदों की संख्या – 05 पद
रिक्त पदों का नाम –
1. असिस्टेंट टीचर (Assistant Teacher)
2. असिस्टेंट पाइप लाइन मिस्री (Assistant Pipe Line Mistry)
3. पाइप लाइन मिस्री (Pipe Line Mistry)
4. प्यून (Peon)

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि एवं समय – 20-04-2017 को शाम 05:00 PM तक
आयु सीमा क्या है – उम्मीदवार की आयु 01-01-2017 के अनुसार 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए.
इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा – इस Govt Job के लिए, रिटेन टेस्ट और वायवा टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर उमीदवार का चयन किया जाएगा.

सैलरी कितनी मिलेगी – नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है –
पोस्ट 1 – 5,400-25,200 /- रुपये एवं 2,600 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 2 – 5,400-25,200 /- रुपये एवं 1,900 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 3 – 5,400-25,200 /- रुपये एवं 2,100 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 4 – 4,900-16,200 /- रुपये एवं 1,700 /- रूपए ग्रेड पे
आवेदन कैसे करें – इस जॉब के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना पड़ेगा.