Sunday , January 29 2023

अभी-अभी: उत्तर कोरिया ने अमेरिका को दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा- जंग के लिए हैं तैयार

कोरियाई पेनिनसुला के दरिया में अमेरिका के जंगी जहाज भेजने के बाद उत्तर कोरिया ने अमेरिका को कड़ी चेतावनी दी है। उत्तर  कोरिया ने कहा है कि अगर अमेरिका की ओर से किसी भी तरह की भड़काने वाली कार्रवाई की गई तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। 
Capture4545
प्योंगयांग ने कहा है कि अमेरिका की हरकतों का जवाब देने और कोरियाई हितों की सुरक्षा के लिए हर कदम उठा जाएगा। 

बता दें कि अमेरिका के यूएसएस कार्ल विन्सन एयरक्राफ्ट और दूसरे जंगी जहाजों को पहले ऑस्ट्रेलिया भेजा जाना था, लेकिन अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच बढ़ते तनावों को देखते हुए प्योंगयांग इसे युद्ध से पहले की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है। 

उत्तर कोरिया की कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने कहा है कि किसी भी तरह के नतीजों के लिए पूरी तरह अमेरिका को जिम्मेदार माना जाएगा। विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता को उद्धृत करते हुए समाचार एजेंसी ने कहा, ‘अमेरिका की ओर से किसी भी तरह की जंग का जवाब देने के लिए उत्तर कोरिया तैयार है।’