Monday , January 30 2023

अमृता सिंह का सख्त इनकार, दादी की तरह बिकिनी नहीं पहनेंगी सारा

अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा खान के बारे में खबरें हैं कि वो करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2’ से बॉलीवुड में एंट्री कर सकती हैं, साथ ही खबर ये भी है कि फिल्म में सारा तीन बिकिनी सीन भी करेंगी, लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा. फिल्म में सारा बिकिनी सीन नहीं देंगी.

 amrita_sara_thumb_041217082958

अमृता ने सारा को बिकिनी सीन करने से मना कर दिया है. अमृता का मानना है कि सारा ने अब तक कभी बिकिनी नहीं पहनी है तो अपने करियर के लिए भी उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए.

खबरों की मानें तो अमृता ने सारा को बिकिनी पहनने के लिए इसलिए मना किया है क्योंकि उनका मानना है कि सैफ से तलाक के बाद सारा अब पटौदी परिवार का हिस्सा नहीं रही हैं इसलिए उन्हें पटौदी परिवार के नक्शे कदम पर नहीं चलना चाहिए.

 sara5_041217082958

अमृता नहीं चाहतीं कि सारा बिकिनी पहनें जैसे शर्मिला टैगौर (सारा की दादी), सोहा अली खान (सारा की बुआ) और करीना कपूर ने अपनी फिल्मों में पहनी है.

sharmila_555_041217083344

अमृता चाहती हैं कि उनकी बेटी उनकी जैसी बने पटौदी परिवार की तरह नहीं.

यही वजह है कि अमृता सारा को फिल्मों में बिकिनी नहीं पहनने देंगी.

बता दें कि करण जौहर सारा को ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के सीक्वल से लॉन्च करने लिए काफी उत्साहित हैं.

लेकिन अमृता सिंह की शर्तों की वजह से करण जौहर फिल्म की कास्ट के बारे में जानकारी नहीं दे रहे हैं.

हालांकि माना जा रहा है कि ‘स्टूडेंट ऑप द ईयर-2’ में सारा के अलावा अभिनेता टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया के फिल्म में होने की खबरें हैं. इसके अलावा माना जा रहा है कि अभिनेत्री दिशा पटानी भी फिल्म में दिखेंगी लेकिन वो लगातार इस बात से इनकार करती रही हैं.

 sara8_041217082958