अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा खान के बारे में खबरें हैं कि वो करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2’ से बॉलीवुड में एंट्री कर सकती हैं, साथ ही खबर ये भी है कि फिल्म में सारा तीन बिकिनी सीन भी करेंगी, लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा. फिल्म में सारा बिकिनी सीन नहीं देंगी.
अमृता ने सारा को बिकिनी सीन करने से मना कर दिया है. अमृता का मानना है कि सारा ने अब तक कभी बिकिनी नहीं पहनी है तो अपने करियर के लिए भी उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए.
अमृता नहीं चाहतीं कि सारा बिकिनी पहनें जैसे शर्मिला टैगौर (सारा की दादी), सोहा अली खान (सारा की बुआ) और करीना कपूर ने अपनी फिल्मों में पहनी है.
अमृता चाहती हैं कि उनकी बेटी उनकी जैसी बने पटौदी परिवार की तरह नहीं.
यही वजह है कि अमृता सारा को फिल्मों में बिकिनी नहीं पहनने देंगी.
हालांकि माना जा रहा है कि ‘स्टूडेंट ऑप द ईयर-2’ में सारा के अलावा अभिनेता टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया के फिल्म में होने की खबरें हैं. इसके अलावा माना जा रहा है कि अभिनेत्री दिशा पटानी भी फिल्म में दिखेंगी लेकिन वो लगातार इस बात से इनकार करती रही हैं.