Monday , January 30 2023

बलिया मजदूरी के लिए एक साल से भटकता रहा केवट,एसडीएम से लगाई न्याय की गुहार

brekin-1

 

सोनू पाठक, बलिया : गंगा नदी जब बलिया के लोगो पर जुल्म ढाह रही थी तो हल्दी गाँव के केवट दिनरात एक करके इलकाई लोगो को राहत सामग्री पहुचाई . जिसमे अपनी नाव भी लगा रखा था . लेकिन सपा बसपा की भ्रष्ट्राचार रूपी दानव ने मुशीबत में लोगो की मदद पहुचाने वाले निषाद राज को भी नही बख्शा . मै बात कर रहा हूँ हल्दी ग्राम सभा निवासी मुन्नू साहनी की जिन्होंने बलिया सदर एसडीएम के दरबार में  प्रधान शिवजी यादव और लेखपाल जनार्दन सिंह के खिलाफ आवेदन दिया की बाढ़ में मिली मेरी मजदूरी खा गए और मुझे टरकाते रहे . सरकार मै गरीब हूँ मेरा मजदूरी दिलवा दीजिए .

बलिया सदर तहसील अंतर्गत हल्दी ग्राम सभा निवासी मुन्नू साहनी ग्राम प्रधान और लेखपाल के लिखित आदेश से बाढ़ पीड़ितो की सहायता के लिए नांव चलाने के लिए मजदूरी पर काम कराया गया . शासन से जो फंड बाढ़ प्रभावित इलाको को मदद के लिए मिला था उसे लेखपाल और ग्राम प्रधान मिलकर डकार गए है . मेरा मजदूरी मिल जाए इसके लिए लेखपाल का चक्कर लगाते थक गया हूँ  . अपनी मजदूरी मांगने के लिए ज्ञापन प्रशासन को दे दिया है . प्रशासन से हस्तछेप के बाद हो सकता है मजदूरी मिल जाए लेकिन सरकारी अमला भ्रष्ट्राचार में किस कदर दीगर गया है इस मजदूर की फरियाद साबित होता है .