मुंबई : सचिन तेंदुलकर की जिंदगी पर बन रही फिल्म ‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम’ का फैंस का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन अब फैंस की बेकरारी कुछ कम हो सकती है. सचिन की फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो गया है.
इस ट्रेलर में सचिन के बचपन से लेकर उनके भगवान बनने तक के सफर को दिखाया गया है. सचिन अपने वर्ल्ड कप के सपने के बारे में बताते नजर आ रहे हैं. क्रिकेट में आने का सपना सचिन ने 1983 में 10 साल की उम्र में देखा था. 1983 भारतीय क्रिकेट का सुनहरा साल था, जब इंडिया ने कपिल देव की कप्तानी में पहली बार वर्ल्ड कप जीता था.
ट्रेलर में सचिन के साथ उनके बेटे और पत्नी अंजली भी नजर आ रही हैं. महेंद्र सिंह धोनी भी सचिन के बारे में कुछ शब्द बोलते नजर आ रहे हैं.