Thursday , February 9 2023

फैशन 2 के बारे में कंगना का बड़ा खुलासा

नई दिल्ली: बाॅलीवुड अदाकार कंगना रनौत ने फैशन-2 के बारे में कंगना ने कहा इस तरह की खबरें अफवाह हैं। ऐसी खबरें आ रही थीं कि फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने ‘फैशन 2’ फिल्म के लिए कंगना रनौत से संपर्क किया है।

kangana-ranaut-story_647_020117114459

हालांकि कंगना ने इस तरह की खबरों से पूरी तरह इनकार किया है। उन्होंने कहा, ‘ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। अभी कई तरह की अफवाहें फैल रही है। मधुर सर ने पिछली बार अपनी एक पार्टी में मुझे आमंत्रित करने के लिए संपर्क किया था। हमारे बीच बस पार्टी के संबंध में ही बातचीत हुई थी।’

गौरतलब है कि संभवाना जताई जा रही है कि ‘फैशन 2’ पिछली फिल्म ‘फैशन’ का ही सीक्वल होगा। फैशन कंगना के अलावा प्रियंका चोपड़ा भी थीं और इस फिल्म के लिए कंगना को अपना पहला नैशनल अवॉर्ड भी मिला था। फैशन के बाद कंगना ने कमर्शल और पैरलल दोनों तरह की फिल्मों में काम भी किया।