Monday , January 30 2023

योगी के मंत्री ने खुदवा दी अखिलेश की बनवाई सड़क, बोले- कराएंगे जांच

yogi big pic
लखनऊ. मंगलवार को वर्ल्ड हेरिटेज डे पर योगी सरकार में एलडीए मंत्री सुरेश पासी राजधानी के हेरिटेज जोन हुसैनाबाद का निरीक्षण किया। उन्होंने अखिलेश सरकार में बनी सड़क में लगे पत्थर की जांच के लिए उसे खुदवा दिया। उन्होंने कहा कि सब काम फर्जी हुआ है, इसकी जांच कराई जाएगी ।

हुसैनाबाद हेरिटेज जोन में बनी सड़की का निरीक्षण करते हुए सुरेश पासी ने कहा, यहां डामर की अच्छी सड़क बनी थी, लेकिन फिर कर्नाटक से 35 करोड़ की लागत के पत्थर मंगवाए गए। उन्होंने कहा कि धरोहरों पर सब फर्जी काम हुआ है। इन सबकी नए स्तर से जांच कराकर जिम्मेदारों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
18वीं मंजिल चढ़ गए थे मंत्री जी
गौरतलब है कि इससे पहले सुरेश पासी ने 16 अप्रैल को गोमतीनगर स्थित जय प्रकाश नारायण इंटरनेशन सेंटर का निरीक्षण किया था। बिल्डिंग में लिफ्ट ना लगी होने पर पर होने एलडीए वीसी सतेंद्र सिंह को फटकार लगाई थी। इतना ही नहीं वे बिल्डिंग की 18वीं फ्लोर पर पहुंच गए थे। तब मंत्री जी के साथ केवल उनके निजी स्टाफ के 5 लोग ही 18वीं मंजिल तक चढ़ पाए थे। एलडीए वीसी का तो बुरा हाल था, वह पांचवीं मंजिल तक ही पसीना-पसीना हो गए थे। इसके ऊपर नहीं जा पाए।