Thursday , February 9 2023

PHOTO : फिल्मफेयर मैगजीन के कवर पर HOT अंदाज़ में नज़र आएंगी बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या

बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती से दुनिया परिचित है. उन्हें दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओ में शामिल किया जाता है. जिसके पीछे की वजह हमे शायद आपको बताने की ज़रूरत नहीं है. हाल ही में ऐश्वर्या ने फिल्मफेयर मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया है.

2017_4image_14_31_258031997aish3-ll_58f6dcb301c00

जिसके कवर पेज पर ऐश्वर्या नज़र आएंगी. ये मैगज़ीन मई महीने में इशू होगी. अपनी इस इमेज में ऐश्वर्या नेवी ब्लू जैकेट में नज़र आ रही है. ऐश्वर्या फिल्मफेयर मैगज़ीन में WomanPower in B-town पर बात करती नज़र आएंगी. बता दे की ऐश्वर्या की खूबसूरती के चर्चे दुनिया भर में है.

वह कई बड़े इंटरनेशनल फैशन ब्रांड का चेहरा बन चुकी है. इसी सिलसिले में आईये आपको दिखतें है ऐश्वर्या राय बच्चन की कुछ खूबसूरत और HOT तस्वीरें.

स्लाइड्स में देखिये तस्वीएँ –