Thursday , February 9 2023

PHOTOS : अपनी खूबसूरती से जानी जाती है मारिया शारापोवा

आज हम आपके लिए टेनिस स्टार मारिया शारपोवा की तस्वीरें लेकर आए है। आपको बता दें की मारिया ओलिंपिक मेडल भी जीत चुकी है। मारिया काफी खूबसूरत है और काफी बोल्ड भी है। इन दिनों वे अपनी कई तस्वीरें सोशल साइट्स पर अपलोड करती ही रहती है। आपको बता दें की मारिया वर्ल्ड की नंबर 1 महिला खिलाड़ी बन चुकी है।11_58f827960f49f

और साथ ही कई हॉट फोटोशूट्स भी करवा चुकी है। उनकी खूबसूरती की वजह से वे काफी फेमस भी हो चुकी है और साथ ही अक्सर चचाओं में रहती है।

आइए देखते है इन तस्वीरों में उनका ग्लैमरस अंदाज। मारिया को ‘टाइम’ मैगजीन ने टेनिस वर्ल्ड की 30 बेस्ट वुमन खिलाड़ियों में भी बताया है। आइए देखते है तस्वीरों में उनका हॉट और बोल्ड लुक्स।