Thursday , February 9 2023

क्या आप भी ITI पास है तो जल्द करें अप्लाई

आपके लिए जॉब पाने का एक सुनहरा अवसर आया है. आपके लिए हरियाणा राज्य परिवहन विभाग (Haryana State Transport Department) में बहुत से पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यार्थी समय पर आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करें.haryana-transport-logo_58f99e278602f

पदों का विवरण –
पद का नाम- हेल्पर और स्टोरमेन
कुल पदों की संख्या-  869 

आयु सीमा- इन पदों के लिए अभ्यार्थी की उम्र 18 से 42 वर्ष तक बीच होना चाहिए.

शैक्षणिक योग्यता- मान्यताप्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा पास 
अंतिम तिथि- 30 अप्रैल, 2017 

आवेदन शुल्क- हरियाणा के अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के लिए 25 रुपये और अन्य सभी के लिए 100 रुपये निर्धारित किए गए हैं.

कैसे करें आवेदन- आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप को पूरा भरकर सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ संबंधित पते पर भेज दें.

आवेदन भेजने का पता-
‘निदेशक, राज्य परिवहन, हरियाणा 30 वेज बिल्डिंग, द्वितिय तल, सेक्टर-17-बी, चंडीगढ़-160017’ के पते पर अंतिम तिथि तक भेज दें.