Saturday , February 18 2023

Photos: शादी के 10 साल पूरे होने पर ऐश-अभि पहुंचे स‌िद्ध‌िविनायक मंदिर

बच्चन खानदान में कोई भी शुभ अवसर हो, पूरा परिवार सिद्ध‌िविनायक मंदिर में दर्शन करने जरूर पहुंचते हैं। कल ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की शादी की 10वीं सालगिरह थी। ऐसे में दोनों का सिद्ध‌िविनायक मंदिर में पहुंचना तो लाजमी था।1121
ऐश और अभिषेक गुरुवार दोपहर को अपनी बेटी आराध्या के साथ दर्शन के लिए सिद्ध‌िविनायक मंदिर पहुंचे। तीनों ने ही सफेद रंग के कपड़े पहने हुए थे। 
दोनों के मंदिर पहुंचने पर उनके फैंस की भीड़ उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़ी। लेकिन ऐश और अभिषेक ने ना ही कैमरे पर ध्यान दिया और ना ही अपने फैंस पर। 
इतना ही नहीं अपनी 10वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर दोनों ने कोई पार्टी भी नहीं की। इसकी बड़ी वजह ऐश्वर्या के पिता का निधन माना जा रहा है।