Saturday , January 28 2023

गुजरात लायंस ने 4 विकेट से लिया अपनी हार का बदला

आज का मुकाबला गुजरात लायंस के लिए बहुत ही अहम् मुकाबला था. क्योकि आईपीएल-10 में गुजरात और कलकत्ता का यह दूसरा मुकाबला था और पहले मुकाबले में KKR ने GL को करारी मात दी थी. इसलिए गुजरात को यह मुकाबला जीतना ही था. spo-4

जी हाँ गुजरात लायंस ने आईपीएल-10 का 23वा मुकाबला जीत लिया है. हम आपको बता दे कि गुजरात लायंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. जिसमे कलकत्ता ने गुजरात को 188 रन का टारगेट दिया था. जिसमे 18.2 अवर में 6 विकेट खोकर गुजरात ने यह मुकाबला जीत लिया. 

साथ ही यह भी जानकारी दे दे कि गुजरात लायंस अभी तक आखरी पायदान पर थी जिसमे अब वह सातवे पायदान पर आ गयी है. वही KKR अभी तक दूसरे स्थान पर है.

अवार्ड –

परफेक्ट कैच ऑफ़ द मैच – मनीष पांडे
मैक्सिमम सिक्स ऑफ़ द मैच –  सुरेश रैना 
स्टाइलिश प्लेयर ऑफ़ द डे – मैक्कुलम
मैन ऑफ़ द मैच – सुरेश रैना