Thursday , February 2 2023

GST के लागू होने के बाद जीडीपी में 4.2 फीसदी बढ़ोतरी होने का अनुमानः फेडरल रिजर्व

1 जुलाई से देश भर में वस्तु व सेवाकर (जीएसटी) लागू करने की  केंद्र सरकार ने तैयारी कर ली है। लेकिन इसके लागू होने से पहले ही अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने एक अनुमान जारी कर दिया है, जिससे केंद्र सरकार को काफी अच्छा बूस्ट मिलने की संभावना है। gst1
 
अमेरिकी फेड रिजर्व ने अपने एक पत्र में कहा है कि जीएसटी के लागू होने के बाद जीडीपी में 4.2 फीसदी की बढ़ोतरी होने का अनुमान है। इससे सरकार को 6.5 लाख करोड़ रुपये की कमाई होने की संभावना है जो कि सरकार द्वारा प्रतिवर्ष की जाने वाली उधारी से भी काफी ज्यादा है। 

इन एजेंसियों ने जताई थी जीडीपी में बढ़ोतरी की आशंका

फेड के अलावा एक अन्य थिंक टैंक NCAER ने भी जीएसटी के लागू होने के बाद जीडीपी में 1 से दो फीसदी बढ़ोतरी होने का अनुमान लगाया था। थिंक टैंक के अनुसार, जीएसटी से सभी प्रदेशों की कमाई में उछाल होने की संभावना है, क्योंकि फैक्ट्रियों में उत्पादन काफी उंचे स्तर पर पहुंच जाएगा। 

32 फीसदी बढ़ जाएगा बाहरी देशों से व्यापार 

थिंक टैंक के मुताबिक, जीएसटी के लागू होने के बाद विदेश से होने वाले व्यापार में भी 32 फीसदी ग्रोथ होने का अनुमान है। इसके साथ ही राज्यों में होने वाले व्यापार में भी 29 फीसदी बढ़ोतरी होने का आशा है।