बलिया : भृगु मुनि की धरती एक दशक पहले वर्चस्व की लड़ाई में खून से लाल हो गई थी . बलिया के लोगो को लगा कि अब यह गैगवार थमने वाला नही है लेकिन दर्जनों अपराधिक मुकदमे के आरोप में गिरफ्तार अवनीश चौबे उर्फ़ झिमी चौबे ने जेल से छूटने के बाद मिडिया से बात करते हुए कहा बलिया में अब अमन-चयन रहेगा , मेरे ऊपर लगे सभी आरोप गलत साबित हुआ . जीत हमेशा सत्य की होती है हमलोगों को जानबुझकर पुलिस द्वारा फसाया गया था.जेल में ७साल रहा हूँ उस समय मेरे जीवन में बहुत बदलाव आया . मैंने समाज सेवा के लिए अपने को खपाने का प्रण लेकर जेल से रिहा हुआ हूँ .
जब मिडिया ने सवाल पूछा की आप किस पार्टी में शामिल होगे तो चौबे ने कहा की अभी किसी पार्टी में जाने का विचार नही बनाया हूँ . परशुराम सेना के माध्यम से समाज की सेवा करुगा .
झिमी चौबे ने कहा अब मेरा मकसद समाज मे पीड़ित,शोषित और गरीबो की हक के लिए नई लड़ाई लडनी है .
बलिया में हमारा परिवार किसी कमजोर,शोषित ,वंचित को सताया नही है . हमलोग दूसरो की मदद करने पर विश्वास करते है .