Monday , January 30 2023

बलिया में ड्यूटी के दौरान नशे में मिले सिपाही ,विधायक एसपी से किया शिकायत

IMG-20170424-WA0010

सोनू पाठक, बलिया । बैरिया थानान्तर्गत चादॅ दीयर पुलिस चौकी में स्थानीय विधायक सुरेन्द्र सिंह ने औचक निरिक्षण किया। पुलिस चौकी में दो कांस्टेबल नशे की हालत में मिले । पुलिस चौकी में सिपाहियों की करतूत देख विधायक ने कड़ी असपत्ति दर्ज कराई और एसपी को इसकी जानकारी दी
बैरिया विधायक रात को निमंत्रण पर जा रहे थे तो रास्ते मे चादॅ दीयर चौकी पर में सन्नाटा पसरा देख विधायक ने गाडी रोक कर  निरीक्षण किया तो दो  कस्टेबल दारू के नशे मे पाए गए । ड्यूटी के दौरान दारु के नशे में फेख सुरेन्द्र सिंह ने इसकी शिकायत कप्तान से किया और कड़ी कार्रवाई की मांग किया ।