Sunday , February 5 2023

खुशखबरी ! सरकार ने फिर शुरु की गोल्ड बॉंड की बिक्री

नई दिल्ली : सरकारी गोल्ड बांड योजना के तहत अगले दौर की बिक्री के लिए बांडों की कीमत 2,901 रपये प्रति ग्राम रखी गई है। भारतीय रिजर्व बैंक ने  बताया कि बांडों की बिक्री का अगला दौर सोमवार 24 अप्रैल से शुरू हो रहा है।

रिजर्व बैंक के अनुसार सरकारी स्वर्ण बांड योजना 2017-18 सीरीज-एक के बांडों के लिए आवेदन 24 अप्रैल से 28 अप्रैल तक किया जा सकता है। इन बांडों को 12 मई को जारी किया जाएगा। बांड का मूल्य 0.999 शुद्धता वाले सोने की इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा प्रकाशित इस सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक की औसत कीमत के आधार पर तय किया गया है। यह कीमत 2,951 रपये प्रति ग्राम रही।

रिजर्व बैंक और सरकार ने आपसी सलाह से इस पर 50 रपये प्रति ग्राम छूट देने का निर्णय किया है जिसके बाद यह 2,901 रपये प्रति ग्राम हो गई है। इसकी बिक्री बैंक, डाकघरों, स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन ऑफ इंडिया और एनएसई एवं बीएसई के माध्यम से की जाएगी।