शो ‘बिग बॉस’ का नाम सुनते ही सलमान खान का होस्ट करता चेहरा सामने आने लगता है लेकिन ये पहला शो नहीं है जिसे सलमान खान ने होस्ट किया है। इससे पहले सलमान खान एक और टेलीविजन शो को होस्ट कर चुके हैं। बहुत कम लोग जानते होंगे कि सलमान खान ने होस्ट के रूप में टेलीविजन शो ‘दस का दम’ से अपना डेब्यू किया था।

रिपोर्ट से मुताबिक बताया जा रहा है कि सलमान खान ने इस शो के तीसरे सीजन को होस्ट करने का मन बना लिया है। इसे लेकर चैनल और सलमान खान के बीच बातचीत हो चुकी है। शो जुलाई से शुरू होने जा रहा है।
इससे पहले इस शो को दर्शको ने काफी पसंद किया था साथ ही सलमान खान को होस्ट के रूप में भी काफी लोकप्रियता मिली थी। कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुई लड़ाई के बाद ‘द कपिल शर्मा शो’ की टीआरपी लगातार कम होती जा रही है जिससे सोनी चैनल पर असर पड़ रहा है, हो सकता है सलमान खान सोनी चैनल को फिर से उसी ऊंचाईयों पर ले आए।