Thursday , February 9 2023

रेल राज्य मंत्री ने दी कई सुविधाओं की सौगात

manoj-sinha_1482136641केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने आज कैंट और मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पर कई यात्री सुविधाओं का शुभारंभ किया। ‍उन्होंने कैंट रेलवे स्टेशन के विकास कार्य की नींव भी रखी।

कैंट और मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ी, यात्री प्रतीक्षालय, फूड प्लाजा सहित कई सुविधाओं का शुभारंभ रेल राज्य मंत्री ने किया। हालांकि इनमें से कई सुविधाओं का लाभ महीनों पहले से यात्री ले रहे थे।

इस अवसर पर रेल राज्य मंत्री के साथ मानव संसाधन विकास (उच्च शिक्षा) राज्यमंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय भी मौजूद थे।

समारोह में मौजूद जनसमूह को संबोधित करते हुए रेल राज्य मंत्री ने कहा रेलवे में विकास हो यह उनकी और प्रधानमंत्री मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता में हैं। उन्होंने वाराणसी स्टेशन को पूरे देश भर में सबसे अव्वल स्टेशन बनाने की बात की।

इनका हुआ लोकार्पण

– कैंट स्टेशन पर 500 किलोवाट क्षमता के रूफ टॉप ऊर्जा संयंत्र

– वाटर वेंडिंग मशीनों का लोकार्पण

– पूर्णत: एलईडी युक्त प्रकाश व्यवस्था

– मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पर चार स्वचालित सीढ़ियां

– बाबतपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री आरक्षण सुविधा (पीआरएस)

– प्लेटफार्म नंबर चार-पांच पर फास्ट फूड यूनिट तथा परिसर में नवनिर्मित यात्री आश्रय