लैंडल सिमंस और केरन पोलार्ड के शानदार अर्धशतकों की बदौलत मुंबई ने दिल्ली के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 212 रन बनाए। अंत में पोलार्ड 35 गेंद में 63 और हार्दिक पांड्या 13 गेंद में 29 रन बनाए। चौथे विकेट के लिए पांड्या और पोलार्ड के बीच नाबाद 59 रन की साझेदारी हुई। दिल्ली को जीत के लिए 20 ओवर में 213 रन बनाने का लक्ष्य मिला है। सिमंस ने 43 गेंद में 66 रन की पारी खेली।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई के लिए पार्थिव पटेल और लिंडल सिमंस ने शानदार तरीके से पारी की शुरुआत की। दोनों ने 5.4 ओवर में 50 रन के आंकड़े को पार किया। इस सीजन अपना पहला मैच खेल रहे सिमंस ने बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी की दूसरे छोर पर खड़े पार्थिव ने बखूबी उनका साथ दिया। आठवें ओवर में दिल्ली को पार्थिव के रूप में पहली सफलता मिली। अमित मिश्रा ने पार्थिव को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। पार्थिव ने 22 गेंदों में 25 रन बनाए। पार्थिव और सिमंस के बीच पहले विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद भी सिमंस का बल्ला चलता रहा। दूसरे विकेट के लिए उन्होंने पोलार्ड के साथ 37 रन जोड़े। 13वें ओवर में वह कोरी एंडरसन की गेंद पर कैच हो गए। उन्होंने 66 रन बनाए। सिमंस के आउट होने के बाद रोहित शर्मा और पोलार्ड ने तीसरे विकेट के लिए 37 रन जोड़े लेकिन रोहित अमित मिश्रा की फिरकी में फंसकर पवेलियन लौट गए है। पोलार्ड ने 29 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। अपनी धुंआधार पारी में पोलार्ड ने 5 चौके और 4 छक्के जड़े। वहीं हार्दिक पांड्या ने अपनी 14 गेंद में 29 रन की पारी में 1 चौका और 3 छक्के जड़े।
दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक 19 मैच खेले जा चुके हैं। जिनमें 9 मैचों में दिल्ली और 10 में मुंबई विजयी रही है। फिरोज शाह कोटला के मैदान पर 7 बार दोनों की भिडंत हुई है जिसमें से 5 मैच दिल्ली के और 2 बार मुंबई के पाले में गया है। ऐसे में मैच कांटे की टक्कर वाला रहेगा। घर पर खेलने का फायदा निश्चित तौर पर दिल्ली को मिलेगा ऐसे भी घर पर मुंबई के खिलाफ उसका पलड़ा भारी ही रहता है।
दिल्ली: संजू सैमसन, करुण नायर, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, मार्लन सैमुअल्स, कोरी एंडरसन, पैट कमिंस, कगीसो रबाडा, जहीर खान, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी
मुंबई; पार्थिव पटेल, लेंडल सिमंस, नीतीश राणा, रोहित शर्मा, केरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, कर्ण शर्मा, हरभजन सिंह, मिचेल मैक्कलेघन, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा